हे हिम! तू मुझको हिम सा कर दे
पर मुझको इतना सा वर दे
प्रांतर पर जो गतिविधि हो
वह मुझको भी सूचित हो
यदि पग शत्रु के इधर बढ़ें
तो उनका न अस्तित्व रहे
न रहे शेष उनमे जीवन
बस इतना सा है मेरा मन।
यदि तुम ऐसा न कर पाओ
तो जाओ,
महाकाल से तुम डर जाओ
हम सैनिक हैं सब सह लेंगे
और गलो तब भी रह लेंगे
सियाचीन या अरुणांचल हो
इस जग में नभ्-जल या थल हो
"सर्वत्र विजय" संकल्प हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।
(कुछ अपूर्ण सी कविता, अधिक समय नहीं दे सका क्योंकि 28jan से परीक्षा शुरू हो रही है अब ब्लॉग पर 12feb. तक नहीं आ सकूँगा। आप के शुभ आशीष की प्रतीक्षा में आपका-अभिषेक)
पर मुझको इतना सा वर दे
प्रांतर पर जो गतिविधि हो
वह मुझको भी सूचित हो
यदि पग शत्रु के इधर बढ़ें
तो उनका न अस्तित्व रहे
न रहे शेष उनमे जीवन
बस इतना सा है मेरा मन।
यदि तुम ऐसा न कर पाओ
तो जाओ,
महाकाल से तुम डर जाओ
हम सैनिक हैं सब सह लेंगे
और गलो तब भी रह लेंगे
सियाचीन या अरुणांचल हो
इस जग में नभ्-जल या थल हो
"सर्वत्र विजय" संकल्प हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा।
(कुछ अपूर्ण सी कविता, अधिक समय नहीं दे सका क्योंकि 28jan से परीक्षा शुरू हो रही है अब ब्लॉग पर 12feb. तक नहीं आ सकूँगा। आप के शुभ आशीष की प्रतीक्षा में आपका-अभिषेक)
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंसुन्दर भाव..... जय हिन्द
जवाब देंहटाएंतिरंगे की शान निराली है ... सुन्दर गीत भाव ...
जवाब देंहटाएंविजयी विश्व तिंरगा प्यरा। यही तो है पहचान हमारा।
जवाब देंहटाएंअभिषेक जी त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं