कदम कदम पे खतरा है ,
खतरों से खेलना ,
शत्रु के प्रहार को ,
वीरता से झेलना ,
क्या करेंगी युद्ध में ,
प्रेम की ये नीतियाँ ,
हर कदम पे रोकती हैं ,
देश की कुरीतियाँ ,
शत्रु से सजग रहो ,
देश का मान रख ,
प्रण करो विजय का ,
हाथ में जान रख ,
हार न हो कभी ,
वीरता का ध्यान धर ,
रक्त हीन विश्वा में ,
तू नवीन प्राण भर ,
अन्धकार युक्त जग है ,
सूर्य बन प्रकाश दे ,
ज्योत्स्ना हो जगत में ,
एक सुखद आभास
दे ,
जीवन की विषमता को ,हस कर स्वीकार कर,
चेतना का तुरंग बन
एक नया उपकार कर ,
"क्रांति एक स्वप्न है , स्वप्न को साकार कर ,
स्वयं को हे जीत ले
अहम् का संहार कर ...."
66E7EA892B
जवाब देंहटाएंTürk Takipçi Satın Al
YT Abone Hilesi
DL Satın Al
Kitap Önerileri
Cami Şamdanları
Cin Fiyatları
İndirim Kodu
Site Kurma
Para Kazanma