बुधवार, 15 फ़रवरी 2012

........अभिमान ........

कदम कदम पे खतरा है ,
खतरों से खेलना ,
शत्रु के प्रहार को ,
वीरता से झेलना ,

क्या करेंगी युद्ध में ,
प्रेम की ये नीतियाँ ,
हर कदम पे रोकती हैं ,
देश की कुरीतियाँ ,

शत्रु से सजग रहो ,
देश का मान रख ,
प्रण करो विजय का ,
हाथ में जान रख ,

हार न हो कभी ,
वीरता का ध्यान धर ,
रक्त हीन विश्वा में ,
तू नवीन प्राण भर ,

अन्धकार युक्त जग है ,
सूर्य बन प्रकाश दे ,
ज्योत्स्ना हो जगत में ,
एक सुखद आभास
दे ,

जीवन की विषमता को ,हस कर स्वीकार कर,
चेतना का तुरंग बन
एक नया उपकार कर ,


"क्रांति एक स्वप्न है , स्वप्न को साकार कर ,
स्वयं को हे जीत ले
अहम् का संहार कर ...."

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

................हर पल ..............

" ये धुंधली सी तस्वीरें ,
जब भी याद आती
हैं ,
दिल में एक अजीब
ख्वाहिश ,
जाने क्यों तीस
भारती है ."


वो यादों के जो मेले थे ,
जिनमें हम अकेले
थे ,
वो हलकी सबनमी
बारिश ,
जिनमें पत्थर को झेले थे ,

वो बेचैन से
रस्ते ,
वो खुशनुमा मंज़र ,
नज़रें टिकी जब
उन पर ,
जैसे कुछ हुआ
अन्दर ,

जिन्हें हम खोजते हर
पल ,
देखा था उन्हें ही
कल ,
पहचाना नहीं मुझको ,
कहा कि बस चला
चल ,

जरुरत है नहीं उनकी ,
मुझे हर पल कोई
मिलता ,
चलने ki आदत है ,
बदलते हर पल नया रास्ता ...........