पेज

शनिवार, 15 अगस्त 2015

मेरा यार है मेरा वतन...मेरा प्यार है मेरा वतन!


सारे रिश्ते नाते छोड़कर
सारे कसमें वादे तोड़कर,
हम सरहदों को चल दिए
सिर पे कफ़न इक ओढ़कर,
अब अलविदा! ऐ बेख़बर
किस बात का तुमको है डर?
जब यार है मेरा वतन!
मेरा प्यार है मेरा वतन!

बर्फीली राहों की डगर
माना कि है मुश्किल सफ़र,
तेरे इश्क़ का ऐसा असर
अब मौत से लगता न डर,
धुंधली हुई है ज़िन्दगी
पर दुश्मनों पे है नज़र,
मेरा यार है मेरा वतन!
तू प्यार है मेरा वतन!

आज़ादी की चाहत लिए
फाँसी का फन्दा चूमकर,
वंदे मातरम्! वंदे मातरम्
गाते थे जो दिल झूमकर,
वे तो शहादत को चले
मिट्टी वतन की चूमकर,
उनकी शहादत को नमन!
शान-ए-वतन! शान-ए-वतन!

तेरे इश्क़ में क़ुर्बान हो
हम देंगे तुझको रौशनी,
हमको शहीदों की कसम
महफ़ूज़ होगी सरज़मीं,
ग़र हम सुपुर्द-ए-ख़ाक हों
या सरहदों पर राख हों,
रोना नहीं प्यारे वतन!
तुझसे है खुशियों का चमन!
मेरा यार है मेरा वतन!
मेरा प्यार है मेरा वतन!
                   -अभिषेक शुक्ल

15 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (16-08-2015) को "मेरा प्यार है मेरा वतन" (चर्चा अंक-2069) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    स्वतन्त्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. जब सबका जज़्बा ऐसा हो तो फिर देश को बुलंदियां छूने में कितना वक़्त लगे.सुन्दर रचना.

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी , देशप्रेम से भरी हुई कविता . आज इन्ही भावों और विचारों वाले नौजवानों की जरूरत है देश को .

    जवाब देंहटाएं
  4. आज़ादी की चाहत लिए
    फाँसी का फन्दा चूमकर,
    वंदे मातरम्! वंदे मातरम्
    गाते थे जो दिल झूमकर,
    वे तो शहादत को चले
    मिट्टी वतन की चूमकर,
    उनकी शहादत को नमन!
    शान-ए-वतन! शान-ए-वतन!
    बहुत सुंदर मित्रवर अभिषेक जी !! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुन्दर काव्य लिखा है आपने

    जवाब देंहटाएं
  5. देश भक्ति का रंग लिए सुन्दर रचना है ... बहुत लाजवाब गीत ...

    जवाब देंहटाएं