पेज

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

नव संवत्सर के स्वागत को इच्छुक फिर से मधुशाला

बिछुड़ रहा पल धीरे-धीरे समय
हो रहा मतवाला
काना-फूसि करता मुझसे खोज रहा है ये
प्याला,
कैसे हो ये जग फिर सुरभित मदिरा-मय में
विस्मृत सब
नव संवत्सर के स्वागत को इच्छुक
फिर से मधुशाला।

3 टिप्‍पणियां: