पेज

रविवार, 28 सितंबर 2014

पुरस्कार

 कुछ देर पहले जागरण जंक्शन पे कुछ लिखने का मन हुआ,जब वेबसाइट खोला तो चौंक गया...वहाँ मेरा नाम   मेरे फोटो के साथ चमक रहा था,"अभिषेक शुक्ल- बेस्ट ऑफ़ द वीक'' खुश हूँ कि सैकड़ों लेखकों में मुझे चुना  गया जबकि उनके अनुभव और शब्द कभी-कभी मेरे समझ से पार जाते हैं, कुछ के नाम हैं तो कुछ बड़े नाम हैं जिन्हे लोग अक्सर सम्पादकीय पर चित्र सहित देखते हैं. यूँ तो कभी कोई अवार्ड अब तक नहीं जीता लग रहा है कि कई पुरस्कार एक साथ मिल गए हों. पर आज का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है..एक लिंक दे रहा हूँ ओपन कीजिये और मुझे वहां देखिये..मुझे ख़ुशी होगी..लिंक है www.jagranjunction.com

1 टिप्पणी: