जिस नक्षत्र में जय ही जय हो, उसमें ठहर-ठहर बीतूंगा.
पेज
▼
बुधवार, 30 दिसंबर 2015
शाख़ें उलझ रही हैं
मेरी कीर्ति फैली जग में मुझे
सब जानते हैं
सब छाँव लेते मुझसे मुझे सब
मानते हैं,
पर इन दिनों क्यों मेरी जड़ें
मुरझ रही हैं,
तनिक सघन हुआ क्या शाख़ें
उलझ रही हैं।।
सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंअाभार सर।
जवाब देंहटाएं