पेज

गुरुवार, 16 जुलाई 2015

देश रौशन रहे, हम रहें न रहें..















हम खड़े हैं यहाँ हाथ में जाँ लिए
बुझ रहे हैं घरों में ख़ुशी के दिए,
देश रौशन रहे हम रहे न रहे
आखिरी साँस तक हम तो लड़ने चले,
हम तो परवाने शमां  में जलने चले।

हम को परवाह हो क्यों जान की
हम तो बाजी लगाते हैं प्राण की,
मोहब्बत हमें अपने माटी से  है
है शपथ हमको अपने भगवान की।

हाथ में जान लेकर निकलते हैं हम
मौत के देवता से उलझते हैं हम,
राहों में हो खड़ी लाख दुश्वारियां
अपने क़दमों से उनको कुचलते हैं हम।

हर तरफ दुश्मनों की सजी टोलियाँ
हर कदम पर लगे सीने में गोलियाँ
मौत की सज़ रही सैकड़ों डोलियाँ,
हम तो खेलेंगे अब खून की होलियाँ।

है कसम माटी की हम मरेंगे नहीं
चाहे तोपों की हम पर बौछार हो
कतरा-कतरा बहेगा वतन के लिए
आख़िरी साँस तक यही हुँकार हो।

सीमा पर हर क़दम काट डालेंगे हम
मौत अग़र पास हो उसको टालेंगे हम,
साँस जब तक चलेगी  क़दम न  रुकेंगे
यम के आग़ोश में प्राण पालेंगे हम।

इश्क़ होगी मुकम्मल वतन से तभी
जब तिरंगे में लिपटे से आएंगे हम
देश रौशन रहे हम रहें न रहें,
मरते दम तक यही गुनगुनाएंगे हम।

(तस्वीर : PTI)

( देश के उन प्रहरियों के नाम मेरी एक छोटी सी कविता... जिनकी वजह से देश की अखण्डता और सम्प्रभुता सुरक्षित है..जो अपने घर-परिवार से हज़ारों मील दूर बर्फ़ीले पहाड़ियों पर जहाँ मौत ताण्डव करती है दिन-रात खड़े रहते हैं, रेत के मैदानों में, आग उबलती गरमी में खुद जलते हैं पर अपनी तपन से हमें ठंढक देतें हैं....उनके लिए एक अधकचरी सी_टूटी-फूटी कविता...एक  अभिव्यक्ति 'जवानों के लिए' )

11 टिप्‍पणियां:

  1. देशभक्ति से सराबोर कविता।बेहतरीन कविता शुक्ला जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. कतरा-कतरा बहेगा वतन के लिए
    आख़िरी साँस तक यही हुँकार हो ...
    देश प्रेम से ओत-प्रोत हैं रचना के भाव .... नमन है देश के प्रति प्राण गवाने वाले वीर सैनिकों को ...

    जवाब देंहटाएं
  3. है कसम माटी की हम मरेंगे
    नहीं
    चाहे तोपों की हम पर बौछार
    हो
    कतरा-कतरा बहेगा वतन के
    लिए
    आख़िरी साँस तक यही हुँकार
    हो।
    देशभक्ति से सराबोर कविता मित्रवर अभिषेक जी ।

    जवाब देंहटाएं
  4. देश प्रेम के ज़ज्बे से भरी बहुत सुन्दर और प्रभावी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  5. यही जज़्बात बनाये रखें. शुभकामनायें इस सुंदर प्रस्तुती के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  6. Few people are left patriot this days... I am proud you are among them..
    Bohot hi khoobsoorat rachna :)

    जवाब देंहटाएं
  7. सैनिकों के जज्बे को सलाम! बहुत बढ़िया प्रस्तुति...अभिषेक जी

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर शब्द रचना.....
    http://savanxxx.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं